मेरठ, सितम्बर 27 -- वर्चस्व को लेकर भड़ौली में दिन निकलते ही प्रमोद पुत्र धूमसिंह को मारी गोली रोबिन पुत्र तरसपाल पर गोली मारने के आरोप, खेत से चारा लेकर लौट रहा था प्रमोद, भैंसा भी घायल प्रमोद के चाचा के यहां और प्रधानपति सतीश के घर और गाड़ी पर भी रोबिन ने की फायरिंग पांच वर्ष पहले सगे चाचा नरेश पुत्र बलबीर की हत्या कर चुका है आरोपी रोबिन तीन दिन पूर्व साथी विनीत के साथ रोबिन ने हापुड़ के नानपुर में शिवम पुत्र कालू पर चलाई थी गोली मेरठ/किठौर, हिटी शनिवार को दिन निकलते ही किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव में बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े बीडीसी सदस्य की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक बीडीसी सदस्य के पिता ने रॉबिन और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया...