मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। शनिवार को जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच हुई। परीक्षा में 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिले भर में चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आजम ने बताया कि परीक्षा में कुल 1407 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें से 1172 परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। परीक्षा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने औचक निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। शहर में नेश...