मेरठ, अक्टूबर 14 -- घरों के आगे ट्रकों की अवैध पार्किंग से परेशान एल ब्लाक के लोगों ने किया विरोध मेरठ, प्रमुख संवाददाता राज्य कर विभाग के सचल दल द्वारा टैक्स चोरी की आशंका में पकड़ कर लाये जाने वाले ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर के लोग परेशान हैं। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जीएसटी दफ्तर पहुंचकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य कर विभाग के अधिकारी ट्रको को पकड़ कर एल ब्लॉक शास्त्रीनगर स्थित दफ्तर पर ले आते हैं। यह ट्रक कई कई दिनों तक यहां सड़क किनारे खड़े रहते हैं। ट्रकों के कारण लोगों का अपने घरों में आना-जाना भी दुश्वार हो रहा है। लोगों के घरों के बाहर ट्रकों के कारण गंदगी भी बढ़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने राज्य कर विभाग के सचल दल अधिकारियों से कहा कि इन ट्रकों को नागरिकों के घरों के बाहर से हटाया ज...