मेरठ, नवम्बर 27 -- एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जिले में चल रहे आरडीएसएस योजना के कार्यों की गुणवत्ता जांची। मुजफ्फरनगर स्थित मैसर्स वीवीआईपी इन्फ्राटेक लिमिटेड के खतौली स्टोर का औचक निरीक्षण किया। सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए टेस्ट लैब भिजवाया। इसके बाद मेरठ के गंगानगर में निर्माणाधीन हाईटेक लैब का निरीक्षण किया। एमडी रवीश गुप्ता ने मैसर्स वीवीआईपी इन्फाटैक लिमिटेड के खतौली स्टोर में से एक 25 केवीए ट्रांसफार्मर एवं 11 केवी फ्यूज सैट का रैंडम सैंपल सील करके जांच के लिए टेस्ट लैब भेजा गया। मुजफ्फरनगर में स्टोर का निरीक्षण करने के उपरान्त एमडी ने गंगानगर मे बनने वाली हाईटेक टेस्टिंग लैब के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। हाईटेक टेस्टिंग लैब का उद्देश्य सामग्री परीक्षण में आत्मनिर्भ...