मेरठ, दिसम्बर 18 -- बिजली बिल राहत योजना-2025 को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह है। एक पखवाड़े में पश्चिमांचल के 14 जिलों में उपभोक्ताओं के रिकॉर्ड पंजीकरण एवं राजस्व प्राप्ति हुई। अभी तक 1,01,026 उपभोक्ता पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा चुके है। डिस्कॉम को 102.90 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। एमडी रवीश गुप्ता ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल राहत योजना-2025-26 में शीघ्र पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। योजना का लाभ उठाने के लिए पश्चिमांचल के जिलों में आयोजित किये जा रहे शिविरों में पंजीकरण कराने के लिए भीड़ उमड़ी रही है। मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, नोएडा, मुरादाबाद एवं गजरौला सहित सभी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं का उत्साह है। एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ डिस्कॉम को 102.90 करोड़ का राजस्व प...