मेरठ, मार्च 7 -- मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने संयुक्त रूप से एक मकान में छापा मारा। यहां पर होली के मद्देनजर शराब बिक्री के लिए जुटाए गए जखीरे को बरामद किया। घंटों चली कार्रवाई से खलबली मची रही। आबकारी विभाग और पुलिस से सुभाष नगर इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की शिकायत की जा रही थी। इस पर शुक्रवार को आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर एक मकान पर छापा मारा। यहां पर टीम ने बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...