मेरठ, अप्रैल 19 -- मेरठ। शुक्रवार रात आई आंधी में शहर से लेकर देहात तक टूटे बिजली के खंभे और तारों के चलते कई इलाकों में अभी भी बिजली आपूर्ति ठप है। आधे से ज्यादा शहर में आधी रात तक बिजली ठप रही। गंगानगर, सदर बाजार, गढ़ रोड पर कई इलाकों में अलसुबह बिजली आई, लेकिन 10 से 15 मिनट के बाद भी फिर बिजली गुल हो गई। शहर में कई ऐसे इलाके रहे, जिनमें रात नौ बजे से अभी तक बिजली आपूर्ति ठप है। मेरठ और बागपत जिले के 100 से अधिक गांवों में बिजली चालू नहीं हो पाई। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में आंधी में बिजली की खंभा और तार टूट गए थे। शनिवार सुबह ग्यारह बजे तक भी बिजली गुल है। जागृति विहार सेक्टर-4 में भी रात नौ बजे से लेकर सुबह दस बजे तक बिजली ठप थी। लोगों ने बिजली के साथ पानी संकट भी झेला। बिजली ठप होने से इनवर्टर भी फेल हो गए। मुख्य अभियंता मेरठ जोन ...