मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। अवर अभियंता मीटर मनोज शर्मा के उत्पीड़न मामले में लग रहे आरोपों के बाद उपसचिव राकेश यादव ने अधिशासी अभियंता मीटर राजकपूर का भी तबादला कर दिया। उनका तबादला पीवीवीएनएल डिस्कॉम में ग्रामीण क्षेत्र में किया गया है। इनके पहले मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने सहायक अभियंता मोनिका त्यागी का तबादला कर दिया था। आला अफसरों के उत्पीड़न से तंग आकर अवर अभियंता मीटर मनोज शर्मा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। अवर अभियंता के उत्पीड़न के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता पर आरोप लगे थे। उपकार कुमार को सौंपा मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार मेरठ। पीवीवीएनएल डिस्कॉम में तबादला होकर आए अधीक्षण अभियंता उपकार कुमार का एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने अधीक्षण अभियंता (सम्बद्ध) कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण मेरठ क्षेत्र प्रथम...