सहारनपुर, अगस्त 29 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो बालक/बालिका प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच और उत्साह से भरा रहा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में, यूपी जूडो एसोसिएशन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय के समन्वय से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुम्बर ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेरठ, वाराणसी और झांसी की बेटियों ने पदक झटके। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गया। विशेष आकर्षण रहा उन खिलाड़ियों का सम्मान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया। इनमें कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले नेत्रहीन खिलाड़ी लवकुश, डेफ ओ...