बरेली, फरवरी 16 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस समारोह का शनिवार को अटल सभागार में आयोजन हुआ। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने भविष्य का रोड मैप तैयार करते हुए राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में स्तर सुधारने की बात कही। छात्रों को विदेशी संस्थानों में ट्रेनिंग और शोध के लिए भेजने को कहा, ताकि उन्हें डुएल डिग्री मिल सके। अंतिम समय में कार्यक्रम निरस्त होने के चलते कुलाधिपति ने ऑनलाइन जुड़कर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मुरादाबाद में नया विश्वविद्यालय बनने के बाद रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। विश्वविद्यालय को अपने ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाकर इन चुनौतियों से निपटना होगा। एआईआरएफ में अभी विश्वविद्यालय की 900 प्लस रैंक है। हम...