लखनऊ, नवम्बर 19 -- - मेरठ में बिजली बम्बा बाईपास की संभावना पीपीपी मॉडल पर देखें लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, कानपुर और मथुरा-वृंदावन में बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी क्षेत्रों का भी सहयोग लेने का सुझाव दिया है। इन शहरों का विकास केवल सड़कों और इमारतों के निर्माण तक सीमित न रख ऐसा करें जिससे स्थानीय पहचान, इतिहास, संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का संतुलन दिखे। मेरठ में प्रस्तावित बिजली बम्बा बाईपास को लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज पर पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को तीनों शहरों के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान तीनों मंडलों के मंडलायुक्तों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज की तर्ज पर इन ...