भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शहरी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की समस्याओं को करीब से समझने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शहर का विस्तृत भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य लक्ष्य जमीनी हकीकत का आकलन करना और तत्काल समाधान योग्य समस्याओं की पहचान करना था। भ्रमण के दौरान मेयर ने नगर आयुक्त को कई जगहों पर विशेष ध्यान दिलाया और वहां की समस्याओं के समाधान के क्या उचित उपाय हो सकते हैं, इसकी शॉर्ट ब्रीफिंग भी की। विभिन्न आवासीय क्षेत्रों और व्यावसायिक स्थलों पर कूड़ा-कचरा प्रबंधन और सड़कों की सफाई का जायजा लिया गया। कई स्थानों पर सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मानसून से पहले नालियों की सफाई और जलजमाव वाले संभावित क्षेत्रों का भी नगर आ...