पिथौरागढ़, फरवरी 1 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर निगम की पहली निर्वाचित सरकार के मेयर शपथ ग्रहण को निर्दलीय प्रत्याशी और समर्थक धिक्कार दिवस के तौर पर मनाएंगे। शनिवार को निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मोनिका महर और ऋषेन्द्र महर ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने जिस तरह से मेयर चुनाव में धांधली की है, वह किसी से छुपी नहीं है। कहा कि अब ईश्वर, न्याय की देवी और न्यायपालिका ही इस चुनाव में हुए अन्याय को उजागर कर उनके साथ न्याय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...