काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने मंगलवार को चैती स्थित ख्वाहिश संस्था की पशु शाला का निरीक्षण किया। यहां उपचाराधीन पशुओं के गले में रेडियम के रिफ्लेक्टर कॉलर बांधे। मेयर ने संस्था की अध्यक्ष आयुषी नागर के साथ उपचार के लिए लाए गए लावारिस पशुओं के बारे में जानकारी ली और उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से लावारिस पशुओं के उपचार की सराहना की। नागर ने बताया कि संस्था लावारिस पशुओं का उपचार करती है और उनके ठीक होने के बाद उन्हें उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है जहां से उन्हें लाया गया हो। वर्तमान में करीब 15 कुत्तों और गायों का उपचार चल रहा है। हर साल संस्था कैंपेन सुरक्षा चलाती है। मेयर बाली ने संस्था को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...