काशीपुर, जुलाई 29 -- काशीपुर। मेयर ने पूरी तरह से गल चुके जर्जर बिजली पोल को हटवा कर नई सब्जी मंडी में दूसरा पोल लगवा दिया। बीच बाजार में गल चुके बिजली पोल के कभी भी गिरने का खतरा बना था। बिजली पोल बदलने से नई सब्जी मंडी क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और मेयर का आभार जताया। नई सब्जी मंडी में पानी की टंकी के पास एक बिजली पोल जर्जर हालत में था, जो कभी भी गिर सकता था। चूंकि यह भीड़ भरा क्षेत्र है और सब्जी मंडी होने से लगातार लोगों की आवाजाही बनी रहती है। वहीं आसपास के दुकानदार और यहां रह रहे लोग बहुत परेशान थे। उनका कहना है कि वह कई बार इस बारे में बिजली विभाग एवं नेताओं से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब भाजपा नेता धीरज कुमार, मनोज पंडित, नीरज कुमार, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशिद फारुकी आदि ने मेयर बाली से ...