काशीपुर, जुलाई 23 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने विभिन्न वार्डों में 77 लाख 48 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया। मंगलवार की शाम मेयर बाली ने वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो, वार्ड नं. तीन और वार्ड नं. चार में सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। बाली ने कहा कि नगर में निगम की खाली पड़ी जमीनों को चिह्नित किया जा रहा है। निगम अधिकारियों को आदेश दिये गये हैं कि नगर निगम की संपत्तियों का सत्यापन कर हदबंदी कराई जाए। कहा कि निगम की जमीनों को चिह्नित करने के बाद वहां वेंडर जोन, पार्क, बच्चों के खेलने का मैदान व जनहित के कार्यों में उपयोग किया जाएगा। यहां चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पार्षद अनिल कुमार, सीमा सागर, बीना नेगी, संजय शर्मा , शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार, सोनू, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, प्रकाश ने...