काशीपुर, अप्रैल 6 -- काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने रविवार को वार्ड नं. 10, वैशाली कॉलोनी में एक करोड़ 22 लाख 71 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। महापौर दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी और विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा काशीपुर के समग्र विकास के प्रति मिल रहे आशीर्वाद के चलते शहर को नई पहचान दी जाएगी और जनता जैसा विकास चाहती है उससे भी बढ़कर विकास कार्य किए जाएंगे। यहां बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। यहां मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पार्षद अंजना देवी, बूथ अध्यक्ष भारत सिंह शक्ति, केंद्र संयोजक नवीन पपनै, दिनेश नेगी, कुलवंत सिंह, कमल बिष्ट, किरण आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...