काशीपुर, अप्रैल 21 -- मेयर दीपक बाली ने किया शिलान्यास, काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास किया। सोमवार को मेयर बाली ने वार्ड नंबर 34 शिवनगर कॉलोनी, वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 9, वार्ड नं. 21, वार्ड 24, 25 व वार्ड सं. 30 में 11 सड़कों का शिलान्य किया। विंध्यवासिनी कॉलोनी में मोहन सिंह तहसीलदार के मकान से पुरानी टाइल्स रोड तक पीसीसी सड़क व नाली बनाने के काम का शिलान्यास किया। यहां शशांक गहतोडी, पार्षद विजय कुमार, ममता देवी, अरशद, सुहेल अब्बास, सरफराज सैफी, इरशाद गुड्डू, महेंद्र सिंह, असित जैन, बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूरन मेहरा, सतनाम सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी आदि रहे। 22 केएसपी 2 पी काशीपुर में सोमवार को सड़क का शिलान्...