काशीपुर, मई 18 -- कार्यकाल के 100वें दिन 15 सड़कों का किया शिलान्यास काशीपुर, संवाददाता। मेयर दीपक बाली ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में चार करोड़ 88 लाख 53 हजार की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास किया। शनिवार को मेयर बाली ने पार्षदों, शक्ति केंद्र संयोजकों, बूथ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ वार्ड नंबर, वार्ड नं दो, वार्ड नं. नौ, वार्ड नं. तीन, वार्ड नं. नौ, वार्ड नं. 33, वार्ड संख्या 35 में 15 सड़कों का शिलान्यास किया। मेयर बाली इससे पहले 18 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 114 सड़कों का शिलान्यास कर चुके हैं। यहां चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, मुकेश चावला, राहुल पैगिया, लवीश अरोरा, पार्षद दीपा पाठक, रजत सिद्धू, डीएस नेगी मौजूद रहे। 19 केएसपी 1पी काशीपुर के वार्ड नं. 33 में सड़क का शिलान्यास करते मेयर द...