लखनऊ, अप्रैल 22 -- नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की ईमानदारी के चर्चे जहां नगर निगम में सालों तक होते रहेंगे, वहीं महापौर व भाजपा पार्षदों के बीच चल रहे झगड़े भी लोग भूल नहीं पाएंगे। झगड़े तो नगर आयुक्त की वजह से नहीं हुए और न ही वह इसमें शामिल थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस झगड़े का खामियाजा इन्द्रजीत सिंह को भुगतना पड़ा। सोमवार की देर रात उनका तबादला हो गया। इन्द्रजीत सिंह को विशेष सचिव उर्जा तथा निदेशक यूपी नेडा बनाया गया है। नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे इन्द्रजीत सिंह का करीब दो वर्ष तो पार्षदों व मेयर के झगड़े सुलझाने में ही बीत गया। महापौर सुषमा खर्कवाल के आने के बाद पहले तो उनकी कुछ मुद्दों पर तनातनी रही। इसके बाद महापौर व भाजपा के पार्षदों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। नगर निगम सदन से लेकर कार्यकारिणी तक, कार्यालय से लेकर उनके आवास तक ...