देहरादून, जुलाई 8 -- मेयर सौरभ थपलियाल ने सोमवार को हर्रावाला वार्ड में स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। इसका संचालन कर रही संस्था ने उन्हें अवगत करवाया कि इस प्लांट में करीब तीन हजार घरों का कूड़ा निस्तारण के लिए आता है। यहां जैविक कूड़े से खाद बनाई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने उन्हें अन्य वार्डों में भी इस तरह के प्लांट स्थापित करने की मांग की। मेयर ने कहा कि दून शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन सडाना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...