पिथौरागढ़, फरवरी 27 -- नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा जिला महामंत्री राकेश देवलाल की मौजूदगी में मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने सीएम को प्रदेश में भू कानून लाने के लिए बधाई दी व विकास के लिए बजट मांगा। गुरुवार को मेयर देवलाल ने बताया कि सीएम से नगर के विकास को लेकर कई विषयों पर देहरादून में मुलाकात हुई। इस दौरान उन्हें नगर में विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा कि सीएम से नगर के विकास के लिए नए वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में बजट की मांग की गई। मेयर ने बताया कि सीएम ने उन्हें पिथौरागढ़ के विकास के लिए तत्परता से सहयोग देने का भरोसा दिया है। कहा कि सीएम ने सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने कहा है कि नगर के विकास के लिए ठो...