मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मेयर निर्मला देवी ने साहू पोखर परिसर में झाड़ू चलाया। सफाई के बाद कचरे का उठाव किया। वार्ड पार्षद केपी पप्पू व अन्य लोग भी साथ दे रहे थे। मौका था नगर निगम द्वारा बुधवार को आयोजित सफाई अभियान में श्रम दान का। साहू पोखर से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया। इसे प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित करते हुए मेयर ने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य व जिंदगी से जुड़ा है। मेयर ने शहरवासियों से नगर को और स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी कौशल किशोर, अजय कुमार, वाहन यार्ड प्रभारी डार्विन कुमार व अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों न...