लखनऊ, नवम्बर 11 -- मेयर ने सदन की बैठक कराने के लिए मंगलवार की शाम को त्रुटि सुधार पत्र जारी किया। पहले पत्र में मेयर ने सामान्य सदन लिखा था। नगर आयुक्त ने नगर निगम एक्ट का हवाला देते हुए सामान्य सदन को 10 दिन पहले कराने से मना कर दिया था। इसके बाद मेयर ने मंगलवार को विशेष सदन का पत्र जारी कर ददिया। पत्र में त्रुटि सुधार की बात कही गयी है। अब विशेष सदन को नगर आयुक्त टालते हैं या नहीं यह कल पता चलेगा। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सदन पर संशय बरकार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...