अलीगढ़, जनवरी 31 -- फोटो.. -सवा साल में बनकर तैयार होगी सदन की आधुनिक बिल्डिंग -एमएलसी तारिक मंसूर, पक्ष, विपक्ष के पार्षद भूमि पूजन में हुए शामिल -पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं नए सदन में पार्षदों को मिलेंगी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जवाहर भवन में शुक्रवार को मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त विनोद कुमार ने पार्षदों की मौजूदी में जवाहर भवन में नए सदन की नींव रखी। पूजा अर्चना के साथ मेयर ने नए सदन के भवन निर्माण को भूमि पूजन किया। 13.50 करोड़ रुपये से नए सदन का निर्माण होगा और सवा साल में इसका काम पूरा होगा। नगर निगम में वार्डों की बढ़ती संख्या व जवाहर भवन में पुरानी बिल्डिंग की क्षमता कम होने के कारण पार्षदों ने मेयर से नए भवन की मांग की थी। मेयर ने फरवरी 2024 में नए सदन की घोषणा की थी। 31 जनवरी 2025 को नए सदन के निर्माण की नींव रखी गई। शुक्रवार...