देहरादून, अप्रैल 30 -- मेयर सौरभ थपलियाल ने बुधवार को नेहरू कालोनी में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति पार्क और ए ब्लॉक में राजीव पार्क का लोकार्पण किया। नगर निगम ने इनका सौंदर्यीकरण करवाया है। पार्क के लोकार्पण के दौरान मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, पूर्व सैनिकों ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पार्कों करीब 90 लाख रुपये के बजट से विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। इनके अलावा भी निगम के सौ वार्डों में स्थित विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पूर्व बोर्ड के कार्यकाल में इन कार्यों को करवाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। इस अवसर पर नगर आयुक्त नमामी बंसल, अधिशासी अभियंता रचना पायल, एई नगर निगम रजित कोटियाल, रमेश बिष्ट, पार्षद अमित भंडारी आदि मौजूद रहे। ...