रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर। शहर में वार्डवार चलाए जा रहे भ्रमण अभियान के तहत मेयर विकास शर्मा बुधवार को वार्ड नंबर दो ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को नजदीक से जाना। इस दौरान मेयर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मेयर के साथ पार्षद एमपी मौर्या भी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने मेयर के समक्ष जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत समस्याएं रखीं, जिन पर मेयर ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद कर समस्याओं को मौके पर देखना उनकी प्राथमिकता है। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर के हर वार्ड में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्हों...