रिषिकेष, मार्च 1 -- ऋषिकेश नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने शनिवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संगठन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली। कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। जीवनीमाई धर्मशाला में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने स्वास्थ्य कैंप लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। मेयर ने कहा कि नगर का विकास ही उनकी उद्देश्य है। इसके लिये सभी के सहयोग से प्लान तैयार किया जाएगा। कहा कि शहर के विकास के लिये वह खाका तैयार कर रहे हैं। आने वाले कुछ ही महीनों में उन्हें विकास कार्य धरातल पर देखने को मिलेंगे। इसके लिये शहरवासियों के सुझाव भी लिये जा रहे हैं। वह स्वयं भी प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर समस्याओं को जानेंगे। इससे पहले वरिष्ठ नागर...