रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने शुक्रवार को रम्पुरा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर पार्षदों व स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान सड़कों की जर्जर हालत, नालियों की सफाई और जल निकासी की समस्याओं पर चर्चा हुई। मेयर शर्मा वार्ड नंबर 22 में पार्षद पूनम कोली के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्षदों और नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे और वार्ड 21 और 22 के पार्कों का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता से कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि नगर का कोई भी वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा और सभी अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पार्षद संघ अध्यक्ष राजेश जग्गा, पार्षद गिरीश पाल, पूनम कोली, चिराग कालरा, राजकु...