मेरठ, अगस्त 6 -- मंगलवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मेयर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर निगम मेरठ के विभागों में काफी लम्बे समय से अधिकारियों के पद रिक्त चले आ रहें हैं, जिससे शासन की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में कठिनाई आ रही है। रिक्त पदों पर अधिकारियों की तैनाती का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त मेयर ने नमो भारत बेगमपुल स्टेशन के स्थान पर उक्त स्टेशन का नाम भारत माता चौक और एमईएस स्टेशन का नाम शिवाजी चौक रखने, गंगाा नगर स्थिति क्रॉसिंग को क्रांति चौक रखने का अनुरोध किया गया। साथ ही मेयर ने मेयर नगर निगम के स्वच्छता मित्रों की तैनाती में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करते हुए उनको पूर्व की भाँति संविदा पद्धति में परिवर्तित करने का भी अनुरोध किया गया। मेयर ने मह...