रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। शॉपर स्ट्रीट मॉल स्थित मोशन कोटा स्टडी सेंटर में नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मेयर ने इस मौके पर सुमित आर्या, प्रियंका अग्रवाल और गौरिका अरोरा सहित अन्य सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यही बच्चे भविष्य में देश की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनेंगे। कहा कि मोशन कोटा स्टडी सेंटर ने मात्र एक वर्ष में ही क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है। पहले जहां नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को कोटा या अन्य बड़े शहरों का रुख करन...