मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। मंगलवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने नगर निगम अधिकारियों के साथ माधवपुरम का नरक देखा। इस दौरान माधवपुरम सेक्टर -1 और आसपास के इलाकों की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि यह कार्य जल निगम से होना है। जल-कल विभाग की टीम नहीं कर सकती है। इस पर मेयर और नाराज हो गए। कहा कि यदि कोई जानमाल का नुकसान हुआ तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। माधवपुरम के लोगों और पार्षद दीपक वर्मा की शिकायत पर मंगलवार को मेयर, निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मेयर ने पाया कि सीवर धसने के कारण एक सप्ताह से अधिक समय के बावजूद समाधान नहीं किया गया। अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त सीवर 25-30 फुट गहरा है, जिस पर कार्रवाई ज...