भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर। नगर निगम में मंगलवार को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है। इसको लेकर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र लिख कर सशक्त स्थायी समिति में जिन परियोजनाओं पर चर्चा होगी उनके प्रस्ताव को उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि मंगलवार को आयोजित होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर चल रही परियोजनाओं, आने वाली परियोजनाओं, जलसंकट सहित साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...