बरेली, अप्रैल 25 -- मेयर डा. उमेश गौतम ने गुरुवार को नगरायुक्त को निर्माण के टेंडर को समय से निकलवाने को पत्र लिखा है। मेयर ने पत्र में लिखा है कि 17 अप्रैल तक जुलाई में मुख्य अभियंता को 47 कार्यों की सूची भेजी गई थी। जो कामों की सूची भेजी गई है वो कम हैं। 17 अप्रैल तक 195 टेंडर निकाले गए है। इसके अलावा 20 काम लंबित है। साथ ही 68 कार्यों की सूची तैयार की गई थे, जिसके पत्रवाली का अता पता नहीं है। सभी बचे कार्यों का टेंडर तुरंत निकलवाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...