हरिद्वार, अगस्त 17 -- सुबह हुई बारिश के बाद मेयर किरन जैसल ने नगर निगम के जलभराव होने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या को खत्म करने के प्रयास का आश्वासन भी दिया। मेयर ने बारिश के तुरंत बाद भगत सिंह चौक और विष्णुघाट सब्जी मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बरसाती पानी से बने जलभराव की स्थिति को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...