देहरादून, जुलाई 6 -- देहरादून। मेयर सौरभ थपलियाल ने शनिवार देर रात नगर निगम में बनाए गए आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऐसे इलाकों के बारे में जानकारी ली, जहां बार- बार बारिश का पानी जमा हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के किसी भी इलाके से जलभराव की शिकायत प्राप्त होने पर टीमें तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचें और राहत कार्य में जुटें। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का कार्य निरंतर जारी रखें। ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...