रुद्रपुर, जून 17 -- मेयर विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 39 के जगतपुरा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने चौपाल लगाकर वार्डवासियों और कार्यकर्ताओं संग संवाद भी किया। भ्रमण और चौपाल के दौरान सामने आई समस्याओं के निस्तारण को मेयर विकास शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। महापौर ने वार्ड के निकट बह रही नदी की सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में चौपाल भी लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाली, बिजली के खंभे और स्ट्रीट लाइट की समस्याएं उठाईं। इस पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, खराब या झुके हुए बिजली के खंभों की मरम...