गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को एक मांग पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मानेसर गांव के भीष्म मंदिर के पास बने अंडरपास के चौड़ीकरण और एक एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की है। यह मांग पत्र गुरुग्राम के सेक्टर-44 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि मानेसर गांव हाईवे के दोनों तरफ बसा है और अंडरपास ही गाँव के लोगों के लिए सड़क पार करने का एकमात्र जरिया है। उन्होंने बताया कि यह अंडरपास बहुत पुराना, छोटा और संकरा है, जिससे यहां से निकलना बहुत मुश्किल है। बरसात में तो इसमें पानी भर जाता है, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। मेयर ने कहा कि यह अंडरपास राष...