भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने शनिवार को डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन और अन्य पदाधिकारियों के साथ सैंडिस कंपाउंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेयर ने सैंडिस कंपाउंड स्थित तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। अमृत योजना के तहत इस तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है। मेयर ने इन्हें सौंदर्यपूर्ण बनाने के साथ-साथ उनके जलस्तर और पारिस्थितिकी तंत्र का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। क्लीवलैंड स्मारक और नेहरू मेमोरियल के निरीक्षण के दौरान महापौर ने इनके ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को इनके उचित जीर्णोद्धार और दीर्घकालिक रखरखाव के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश...