भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने गुरुवार रात विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौक-चौराहों पर साफ-सफाई, रोशनी व सौंदर्यीकरण आदि कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, भगत सिंह चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए जीरोमाइल चौक तक चला। मौके पर उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल, योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल व महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...