रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने सोमवार को आवास विकास वार्ड 39 स्थित सुशीला पार्क के सौंदर्यीकरण और दीवारों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। मेयर ने कहा कि निगम केवल सड़क, नाली और सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और नई योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और मार्गदर्शन से नगर में विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं। मेयर ने बताया कि सुशीला पार्क का विकास केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि यह वार्डवासियों के जीवन स्तर और सामाजिक गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह पार्क को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें ताकि यह बच्चों और परिवारों ...