रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने गंगापुर रोड स्थित गोल्ज्यू देवता मंदिर परिसर में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन व शिलान्यास किया। शुक्रवार को मेयर ने पूजा-अर्चना कर ईंट रखते हुए तथा नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शैल परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महापौर का जोरदार स्वागत कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मेयर कहा कि शैल परिषद द्वारा स्थापित गोल्ज्यू देवता मंदिर आज क्षेत्रवासियों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों के दौरान सामुदायिक भवन की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। मेयर शर्मा ने कहा कि नगर की धार्मिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाने की योजना के तहत नगर निगम जल्द ही...