मोतिहारी, अगस्त 21 -- मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम की महापौर व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को पदमुक्त करने के अनुशंसा संबंधी कथित पत्र का मामला बुधवार को सुखिर्यों में रहा। इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में पूरे दिन सरगर्मी तेज रही। इसको लेकर महापौर प्रीति कुमारी ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने उन्हें व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को पदमुक्त करने की राजनीतिक साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 18 के पार्षद धीरज कुमार जयसवाल ने अपने वार्ड में योजना देने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए विभाग में शिकायत की थी। जिसमें जांच चल रही है। मामले में जांच कमेटी से उन्हें 14 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस प्राप्त हुआ। 21 अगस्त तक जवाब देना है। 18 अगस्त को पुन: एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें तीन द...