गुड़गांव, जून 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता समारोह में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर राजरानी मल्होत्रा और तिलकराज मल्होत्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट अनिल गंडास, सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने शिरकत की। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने एक पौधा मां के नाम लगाकर स्वास्तिक फाउंडेशन के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में स्वास्तिक फाउंडेशन का काम सराहनीय है। शहर की सडक़ों के बीच डिवाइडर पर संस्था के सदस्य काफी समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी स्वास्तिक फाउंडेशन नगर निगम, प्रशासन और सरकार के साथ कड़ी बनकर ऐसे ही का...