काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया है। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत भी किया। शुक्रवार को नियर दीपक बाली ने अलग-अलग मोहल्लों में 78 लख रुपये की लागत से बन रही 10 सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें वार्ड नंबर 39 व वार्ड नंबर 40 में अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान लोगों के द्वारा मेयर दीपक बाली का माला पहनकर स्वागत किया गया। जहां दीपक बाली ने कहा कि वह शहर के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं। यह प्रयास उनके द्वारा आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...