काशीपुर, जुलाई 5 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने विभिन्न वार्डों में 32.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा समेत अन्य लोग मौजूद रहे शनिवार को मेयर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 35 में प्रदीप शर्मा के मकान से भास्कर जोशी के मकान तक, वार्ड नंबर 31 में अरोरा के मकान से गुड्डू के मकान तक, वार्ड नंबर 11 में ढकिया गुलाबो रोड पर चांद मस्जिद से अहसान के मकान तक व चांद मस्जिद से जगदंबा टेंट हाउस तक, वार्ड नंबर 11 में ही उमेश यादव के मकान से विनोद शर्मा व प्रमोद अरोरा के मकान तक तथा वार्ड नंबर 20 में महेशपुर में उमेश सौदा के मकान से कांति देवी के मकान के आगे छोटू तोमर व चुन्नालाल के मकान तक सड़कों का शिलान्यास किया। यहां चौ.समर पाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पार्षद राशिद हुसैन, ममता कुमारी, अरशद अली, मयंक मेहता समेत आद...