भागलपुर, सितम्बर 30 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर सहित नगर निगम के पदाधिकारी मंगलवार को दुर्गा पूजा विसर्जन घाटों के निरीक्षण को निकले हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने बूढ़ानाथ सहित मायागंज मुसहरी घाट का निरीक्षण किया। जहां पेड़ों की टहनियों की छंटाई से लेकर विसर्जन रूट के मोटरेबल कराने का दिया गया निर्देश, रूट पर हुई साफ-सफाई और जलजमाव आदि की समस्या को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई। मेयर ने इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा और विसर्जन को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...