मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निकायों में सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से जुड़े सरकार के नए प्रावधान को खत्म करने की मांग को लेकर गुरुवार को मेयर निर्मला देवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने राज्यपाल को राज्य के 261 नगर निकायों के मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद या वार्ड पार्षद की भावनाओं से अवगत कराते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की। बाद में मीडिया से मुखातिब मेयर ने पूर्व व वर्तमान नगर विकास मंत्री पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि अगर अधिकार छीनने का प्रयास हुआ तो लड़ाई दूर तक जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पटना की मेयर सहित अन्य निकायों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...