लखनऊ, दिसम्बर 17 -- कड़ाके की ठंड में बेसहारा और राहगीरों को राहत देने के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे इंतज़ाम एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। जिस रैन बसेरे का उद्घाटन स्वयं महापौर ने मंगलवार को किया, वहीं अलाव न जलने की तस्वीर सामने आई है। इसके साथ ही लोकबंधु अस्पताल जैसे संवेदनशील इलाके में भी अलाव की व्यवस्था नदारद मिली। मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह 'मोनू' के साथ एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित अवध चौराहे के पास बदनाम लड्डू के निकट बने रैन बसेरे का शुभारंभ किया था। उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद रात में हिंदुस्तान के मुआयने में यहां अलाव जलता नहीं मिला। मौके पर अलाव के लिए लाई गई लकड़ियां जरूर पड़ी थीं, लेकिन उन्हें जलाया नहीं गया था। ठंड में रैन बसेरे में रुके लोगों को आग तापने के लिए इंतज़ार करन...