मुरादाबाद, मार्च 4 -- मंगलवार को प्रभात मार्केट स्थित महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर व्यापारियों की बैठक हुई। इस दौरान मेयर के आश्वासन पर व्यापारियों ने बुधवार से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल टाल दिया है। अब सात मार्च को मंडलायुक्त और नगर आयुक्त के साथ अंतिम वार्ता की जाएगी। इसके बाद ही व्यापारी आगे की रणनीति बनाएंगे। मेयर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आगामी बैठक में व्यापारियों के हित में निर्णय लिया जाएगा। दुकानों का किराया बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश है। व्यापारी अलग-अलग संगठनों से पांच मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर समर्थन मांग रहे थे। उनका कहना था कि चार मार्च तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो पांच से हड़ताल की जाएगी। इसी को लेकर मंगलवार शाम महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर व्या...